By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2017
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी हैचबैक कार बलेनो के उच्चतम मॉडल में स्वचालित विकल्प पेश किया है। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.34 लाख रुपये है। कंपनी इससे पहले इसके डेल्टा और जेटा वैरिएंट के लिए स्वचालन विकल्प पेश कर चुकी है।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस पेशकश के साथ ही स्वचालित बलेनो खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले ग्राहकों को उच्च स्तर के फीचर भी मिलेंगे जिसमें स्मार्टफोन से कार को समायोजित करने की सुविधा भी शामिल है जो एपल कारप्ले और मिरर लिंक के साथ भी काम करेगा।