धनतेरस पर मारुति सुजुकी को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद, हुंदै की बिक्री में 20 प्रतिशत वृद्धि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025

कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को धनतेरस पर 50,000 से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है। दूसरी ओर हुंदै मोटर इंडिया ने भी पिछले वर्ष की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 14,000 वाहन बेचे जाने की सूचना दी।

इस साल धनतेरस, पिछले साल की तरह, शनिवार और रविवार को दो दिनों तक मनाया जा रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी को धनतेरस पर लगभग 41,000 वाहनों की डिलीवरी होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, यह अब तक की हमारी सर्वाधिक डिलीवरी होगी, जो किसी भी अवधि में हमने की है। इसके अलावा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि लगभग 10,000 ग्राहक, जो शनिवार होने की वजह से आज डिलीवरी लेने से हिचकिचा रहे हैं,कल डिलीवरी लेंगे। उन्होंने कहा, हमें 50,000 का आंकड़ा भी पार होने की उम्मीद है।

हुंदै मोटर इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण गर्ग ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा, हमें ग्राहकों की अच्छी मांग देखने को मिल रही है और लगभग 14,000 वाहनों की डिलीवरी होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज़्यादा है। यह सकारात्मक गति त्योहारी उत्साह, बाज़ार के उत्साहजनक माहौल और जीएसटी 2.0 सुधारों के उत्साहजनक प्रभाव से प्रेरित है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी