मारुति वैगन आर की बिक्री 20 लाख आंकड़े के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2017

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की लोकप्रिय कार वैगन आर की कुल बिक्री पिछले 18 साल में 20 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है। कंपनी ने काम्पैक्ट हैचबैक कार को 1999 में पेश किया था। मारुति 800 और अल्टो के बाद यह तीसरा मॉडल है जिसने यह लक्ष्य हासिल किया है।

अठारह साल पहले पेश वैगन आर पिछले 10 साल से देश में सर्वाधिक बिकने वाली शीर्ष पांच कारों में शामिल है। इस मॉडल की कुल बिक्री 2011 में 10 लाख पहुंची थी। हालांकि अन्य 10 लाख कार की बिक्री केवल 79 महीने में हुई।

 

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) आर एस कलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘शुरूआत से वैगन आर अपने समकक्ष कारों से आगे रही। बैठने की आरामदायक व्यवस्था, ईंधन दक्षता, चलाने में आनंददायक होने के कारण यह एक लोकप्रिय विकल्प बना।’’

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति