BMW PGA चैंपियनशिप में शुभंकर पहुंचे आठवें स्थान पर, 10वें पर लाहिड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2019

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में लगातार बर्डी की लेकिन खराब मौसम के कारण इसे पूरा नहीं कर सके। वह 14 होल के बाद सात अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे थे। डेनियल चोपड़ा का कट में प्रवेश करना सुनिश्चित है क्योंकि वह संयुक्त 42वें स्थान पर चल रहे थे जबकि काफी गोल्फरों ने अपना दूसरा दौर समाप्त नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर शुभंकर ने ओपन चैम्पियनशिप में संयुक्त 51वां स्थान हासिल किया

अर्जुन अटवाल का कट से चूकना निश्चित है क्योंकि कट तीन अंडर का रहेगा जबकि उन्होंने 74 और 71 का कार्ड खेला है। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त आठवें स्थान पर चल रहे हैं। हालांकि छह गोल्फर शुक्रवार को दूसरे दौर का खेल खत्म नहीं कर सके।

इसे भी पढ़ें: राशिद खान अंडर-10 के शानदार कार्ड से चैम्पियन बने

भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया हालांकि कट में प्रवेश नहीं कर पायेंगे जो एक ओवर का है। उन्होंने 72 के कार्ड के बाद दूसरे दौर में 78 का कार्ड खेला। रोरी मैकलॉरी ने पहले दौर में 76 का कार्ड खेला था, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने वापसी करते हुए 69 का कार्ड खेलकर एक ओवर से लाइन पर कट हासिल किया। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की