मास्टरमाइंड आतंकी देश में रच रहे Chemical Attack की साजिश, गुजरात ATS का बड़ा खुलासा

By अभिनय आकाश | Nov 21, 2025

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आईएसआईएस से जुड़े होने और दिल्ली, अहमदाबाद तथा लखनऊ स्थित आरएसएस कार्यालय पर हमले की साजिश रचने के संदेह में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैयह कार्रवाई 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले में हुए घातक कार विस्फोट से ठीक पहले हुई थी, जिसमें 14 लोग मारे गए थे अधिकारियों ने गिरफ्तार लोगों में हैदराबाद के एक डॉक्टर डॉ. अहमद सैयद की भी पहचान की है, जो हाल ही में चीन से लौटे हैंजांचकर्ताओं को डॉ. सैयद के पास से इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के नेता अबू खदीजा से जुड़ा डिजिटल साहित्य मिला हैजब्त की गई सामग्री में पहचान छिपाने और गुप्त रूप से काम करने के निर्देश थे

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने लालकिला बम धमाके के चार आरोपियों को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर गुजरात एबीएस ने बड़ा खुलासा किया है। देश भर में केमिकल अटैक की साजिश ये लोग यहां पर कर रहे थे और आतंकी मोहम्मद सोहेल से आईएस आईएस के झंडे भी बरामद किए गए हैं। लखीमपुर के रहने वाले सोहेल सैयद सोहेल के घर से बरामद हुए हैं जो कि इसी मॉड्यूल का हिस्सा है और इनसे पूछताछ में ये बात निकल कर आई है कि ये लोग राइस नाम के केमिकल थी पूरे देश में आतंकी हमले करने वाले थे। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Blast Case में चार और आरोपी गिरफ्तार, NIA टीम ने जम्मू-कश्मीर से हिरासत में लिया

डॉ. सैयद के अलावा, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी सुहैल नामक एक अन्य संदिग्ध को गुजरात और उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा समन्वित छापेमारी के बाद पकड़ा गया। तलाशी के दौरान, अधिकारियों को सुहैल के घर से आईएसआईएस का झंडा मिला। जांचकर्ताओं ने बताया है कि संदिग्ध न केवल बम विस्फोटों की योजना बना रहे थे, बल्कि अहमदाबाद के बाजारों में ज़हरीले हमले की भी योजना बना रहे थे। संदिग्धों को वर्तमान में साबरमती जेल में रखा गया है, जहाँ उनसे उनके उद्देश्यों, संभावित साथियों और किसी भी अन्य योजनाबद्ध हमले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Top 10 Breaking News | 29 January 2026 | Maharashtra Politics To Union Budget 2026 - आज की मुख्य सुर्खियाँ यहां विस्तार से पढ़ें

मुझे तकलीफ हो रही थी, Yuvraj Singh ने Sania Mirza के Podcast में खोला संन्यास का राज

Bollywood Wrap Up | जूनियर एनटीआर की बड़ी कानूनी जीत, बॉर्डर 2 की सफलता के बीच वरुण धवन को लगी गंभीर चोट

Kerala Budget पर CM Pinarayi Vijayan का बड़ा दावा, समाज के हर वर्ग को मिली है बड़ी राहत