'मुझे तकलीफ हो रही थी', Yuvraj Singh ने Sania Mirza के Podcast में खोला संन्यास का राज

By अंकित सिंह | Jan 29, 2026

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में से एक हैं, जिन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल, 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जब इतिहास रचा था, तब युवराज सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। हालांकि, कैंसर से उबरने के बाद युवराज का करियर दोबारा उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया और आखिरकार, विश्व कप टीम में जगह न मिलने के बाद उन्होंने जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ Australia का बड़ा दांव, T20 सीरीज में 3 नए चेहरों का Debut, Travis Head कप्तान


उन्होंने जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था और तब से चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने उन्हें नजरअंदाज किया। संन्यास की घोषणा के लगभग सात साल बाद, युवराज ने आखिरकार अपने फैसले पर खुलकर बात की है और कहा है कि उस समय उन्हें सम्मान महसूस नहीं हुआ, जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें क्रिकेट में आनंद नहीं आ रहा था और उस समय उन्हें समर्थन न मिलने पर दुख भी जताया। 


युवराज ने कहा कि मुझे खेल में मजा नहीं आ रहा था। मुझे लग रहा था कि जब मुझे क्रिकेट खेलने में मजा ही नहीं आ रहा तो मैं क्यों खेल रहा हूँ? मुझे समर्थन नहीं मिल रहा था। मुझे सम्मान नहीं मिल रहा था। और मुझे लगा, जब मेरे पास यह सब नहीं है तो मुझे यह क्यों करना चाहिए? मैं उस चीज से क्यों जुड़ा हुआ हूँ जिसमें मुझे मजा नहीं आ रहा? मुझे खेलने की क्या जरूरत है? क्या यह साबित करने के लिए?

 

इसे भी पढ़ें: Parthiv Patel ने खोला Ishan Kishan की तूफानी बैटिंग का राज, 'Pace ही है सबसे बड़ा हथियार'


युवराज ने हाल ही में पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, न मानसिक रूप से और न ही शारीरिक रूप से, और इससे मुझे तकलीफ हो रही थी। और जिस दिन मैंने खेलना बंद किया, मैं फिर से पहले जैसा हो गया।

प्रमुख खबरें

AI पर PM Modi का मास्टरप्लान, Tech Giants से बोले- भारत को Global Hub बनाएं

भारत ने 5-6 फरवरी को बंगाल की खाड़ी के ऊपर NOTAM जारी किया, मिसाइल परीक्षण की संभावना

Ajit Pawar Plane Crash: Black Box से खुलेगा हादसे का राज? केंद्र ने फडणवीस को दिया जवाब

Beating Retreat Ceremony ने रचा इतिहास, Indian Army, Air Force, Navy के Bands ने जीत लिया सबका दिल