माता वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए बनेगा पांच मंजिला दुर्गा भवन, समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2021

जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने तीर्थयात्रियों के ठहरने की सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर ‘दुर्गा भवन’ के निर्माण के वास्ते एक समझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पांच मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा जिसमें एक समय में चार हजार तीर्थयात्री ठहर सकेंगे और यह ‘भवन मास्टर प्लान’ का पहला चरण है जिसके अनुसार श्रद्धालुओं की कतार का प्रबंधन और निकासी की व्यवस्था की जानी है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से 370 के खात्मे के साथ समस्याओं के समाधान का रास्ता साफ हो गया: नकवी

बोर्ड की 65वीं बैठक में परियोजना को मंजूरी दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि दुर्गा भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की उपस्थिति में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार तथा विभाग के विशेष निदेशक अनंत कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। अधिकारी ने कहा कि सिन्हा बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने मास्टर प्लान, विस्तारित मंदिर क्षेत्र और दुर्गा भवन के निर्माण के लिए तैयारी की समीक्षा की।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी