सपाट पिच पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक और मैच ड्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2022

ब्रिजटाउन (बारबाडोस)| वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच भी ड्रा समाप्त हुआ जिससे अब श्रृंखला का फैसला ग्रेनाडा में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच पर निर्भर करेगा।

इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन लंच तक खेलना जारी रखा और तभी अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 185 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा।

वेस्टइंडीज को 65 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था। उसे लगभग चार रन प्रति ओवर बनाने थे लेकिन उसकी टीम ने दो रन प्रति ओवर की दर से ही रन बनाये और आखिर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया।

पहली पारी में लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी करके 160 रन बनाने वाले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी एक छोर संभाले रखा और वह 184 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 411 रन बनाये थे।

प्रमुख खबरें

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी

skin Care: नाइट क्रीम लगाने के बाद भी क्यों नहीं आता ग्लो, जानिए

कनाडा में मृत भारतीय छात्र पर विदेश मंत्रालय का बयान, परिवार के संपर्क में हैं, मौत के कारणों का लगाया जाएगा पता