मातोश्री को बाल ठाकरे स्मारक में बदलना चाहिएः निरूपम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

मुंबई। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा है कि उपनगर बांद्रा में मातोश्री बंगले को बाल ठाकरे स्मारक में बदला जाना चाहिए क्योंकि ऐसी खबर है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्वव ठाकरे बगल में बड़ा आवास बना रहे हैं। मातोश्री पिछले कई वर्षों से ठाकरे परिवार का निवास है।

 

निरूपम ने ट्वीट किया, ‘‘अगर उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ दूसरे घर में जाते हें तो मेयर हाउस की जगह मातोश्री को बालासाहेब स्मारक बनाया जाना चाहिए।’’ खबरों में कहा गया कि उद्धव ठाकरे बांद्रा के कलानगर इलाके में मातोश्री के बगल में एक नया घर बनवा रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर