Max Estates को नोएडा में कार्यालय परिसर से सालाना 70 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

नयी दिल्ली। मैक्स समूह की रियल्टी इकाई मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में 420 करोड़ रुपये की लागत से कार्यालय परिसर का निर्माण पूरा कर लिया है और इस परियोजना से उसे किराए के रूप में सालाना 70 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। मैक्स एस्टेट्स ने बताया कि उसे नोएडा के सेक्टर 129 में मैक्स स्क्वेयर परियोजना के पूरा होने का प्रमाण-पत्र मिल गया है। इस परियोजना में करीब 6.7 लाख वर्गफुट क्षेत्र पट्टे पर दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मणिकर्ण गुरुद्वारा में पर्यटकों ने मचाया उत्पात, पुलिस ने की शांति बनाने की अपील

परियोजना में न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमने 1,00,000 वर्गफुट से अधिक क्षेत्र पट्टे पर पहले ही दे दिया है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक 25 फीसदी इमारत को पट्टे पर दे देंगे।’’ उसने बताया कि पूरी परियोजना के पट्टे पर जाने के बाद उसे इससे किराए के रूप में 60 से 70 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म