मणिकर्ण गुरुद्वारा में पर्यटकों ने मचाया उत्पात, पुलिस ने की शांति बनाने की अपील

Manikaran
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 6 2023 12:46PM

हिमाचल प्रदेश के मनाली की वादियों के बीच बना है मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा जहां टूरिस्टों ने पत्थरबाजी, तोड़फोड़ की। इसी के साथ तलवारें लहराने की घटना भी सामने आई है। यहां कुछ लोगों द्वारा हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि ये घटना पर्यटकों ने की है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित सिखों को पवित्र धार्मिक स्थल मणिकरण साहिब में दंगा हुआ है। यहां कुछ सिख युवकों द्वारा उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है जिसके बाद इलाके में काफी तनाव भरा माहौल बना हुआ है। यहां रविवार की रात दर्जन भर सिख युवकों ने तोड़फोड़ की है। मणिकरण साहिब गुरुद्वारा के बाजार में युवकों ने दुकानों और ढाबों में तोड़फोड़ की। यही नहीं अगर युवकों के सामने कोई व्यक्ति आया तो उन्हें भी युवकों की पिटाई का शिकार होना पड़ा।

युवकों की गुंडागर्दी की घटना के सामने आने के बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवकों ने मणिकर्ण गुरुद्वार के परिसर से लेकर राम मंदिर के रास्ते बस स्टैंड तक हुड़दंग मचाया है। पत्थरबाजी की ये घटना रात 12बजे हुई है, जिसके बाद इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ गई है। पत्थरबाजी और हुड़दंग में कई लोगों के घरों के शीशे टूटे है। पर्यटकों ने रास्ते में मिलने वाली युवकों की भी पिटाई की है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और भय का माहौल है। जानकारों का कहना है कि सभी पर्यटक बाइक पर गुरुद्वारे में दर्शन करने आए थे।

इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कुल्लू सदर थाना से पुलिस ने हुड़दंग करने वालों की तलाशी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपियों ने तलवार, डंडे, पत्थर लेकर हंगामा किया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के घरों पर पत्थर भी फेंके थे। 

बता दें कि पर्यटकों की इस हुड़दंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। 

डीजीपी ने की बात

इससे पहले भी एक मामला सामने आया था जिसमें पंजाबी टूरिस्ट ने ग्रीन टैक्स देने से इंकार कर दिया था और हंगामा किया था। इस मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख संजय कुंडू और पंजाब के डीजीपी से भी बात की है। इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अपील की है कि मणिकर्ण साहिब में शांति स्थापित करें। उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब और हिमाचल पुलिस से बात की है और दोनों की टीमें मिलकर इलाके में लॉ ऑर्डर बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। ये भी अपील की गई है कि किसी के बहकावे में ना आएं। यहां सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत है। वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मणिकर्ण साहिब में हालात काबू में है और अफवाहों पर ध्यान ना दें। लोग शांति बनाए रखें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़