छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद पहली बार मिले मायावती और अजीत जोगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

नयी दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के अध्यक्ष अजीत जोगी से मुलाकात की। जोगी ने मायावती को उनके जन्मदिन की बधाई दी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि बसपा और जेसीसी के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन हुआ था। इसे दोनों दल लोकसभा चुनाव में भी जारी रखते हुये राज्य की 11 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

 

बसपा अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास पर हुयी मुलाकात के दौरान जोगी के साथ उनके पुत्र अमित जोगी भी मौजूद थे। पिछले दिनों बीमार होने पर इलाज के लिये दिल्ली आये जोगी से मायावती ने उनकी सेहत की जानकारी भी ली। गौरतलब है कि बसपा प्रमुख ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर आमागी आम चुनाव के लिये हाल ही में लखनऊ में गठबंधन की घोषणा की थी। लखनऊ स्थित बसपा मुख्यालय में आयोजित जन्मदिन समारोह में शिरकत करने के बाद देर शाम मायावती दिल्ली पहुंच गयीं। 

 

यह भी पढ़ें: मिशन 272+ : देशभर में पत्रकार वार्ता करेंगे केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता

 

समझा जाता है कि इस सप्ताह दिल्ली प्रवास के दौरान मायावती की रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला से भी मुलाकात की संभावना है। वह लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन की संभावनाओं को तलाशते हुये विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। 

 

प्रमुख खबरें

Sharavati बिजली परियोजना की निविदा पर एलएंडटी की याचिका Supreme Court ने ठुकराई

Ambedkar University ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

Geojit Financial Services का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा

Mumbai: छात्र की छेड़छाड़ की गई अश्लील तस्वीर उसके परिवार से साझा करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज