मायावती का ऐलान, आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी बसपा

By अंकित सिंह | Jan 15, 2021

अपने जन्मदिन पर मायावती ने आज संवाददाता सम्मेलन करते हुए बहन और बड़ी बातें कहीं दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वह लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है। हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए। किसान आंदोलन पर भी अपनी राय रखते हुए मायावती ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि वह किसानों की बात मान ले। उन्होंने कहा कि किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह समझते हैं। ऐसे में केंद्र को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। अपने संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा किसी भी राजनीतिक दलों से गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

प्रमुख खबरें

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ

Manoj Bajpayee की इस सीधी-सादी सलाह से अपनी शादी और रिश्तों को मजबूत बनाएं