मायावती का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कानून-व्यवस्था को लेकर किया ये ट्वीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2021

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में हुई हत्या की घटनाओं के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ दल को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा, यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक। किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना। सरकार ध्यान दे।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने दिया ये बयान

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, साथ ही, यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश। राज्य में बृहस्पतिवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान