केएमसी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हराकर पार्षद बने महापौर हकीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2019

कोलकाता। कोलकाता शहर के मेयर फरहाद हकीम ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के एक वार्ड के उपचुनाव में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 13,987 मतों के अंतर से हराकर बुधवार को शानदार जीत हासिल की। केएमसी के वार्ड 82 के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हकीम ने 16,564 मत हासिल किए जबकि भाजपा उम्मीदवार जीवन सेन को 2,577 मत मिले। भाकपा के शिशिर दत्त को 1,735 और कांग्रेस उम्मीदवार अनिमेश भट्टाचार्य को 537 मत मिले।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने अमित शाह की रथ यात्रा स्थगित की, अदालत के आदेश का पालन करेगी

हकीम ने परिणाम की घोषणा के बाद कहा, ‘यह लोगों की जीत है। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। तृणमूल द्वारा संचालित केएमसी लोगों के विकास के लिए काम करेगा।’ राज्य के शहरी विकास एवं निकाय मामलों के मंत्री हकीम को केएमसी पार्षदों ने तीन दिसंबर को महापौर चुना था। उस समय हकीम पार्षद नहीं थे। केएमसी कानून के अनुसार महापौर के लिए पद पर चुने जाने के छह महीने के भीतर पार्षद का चुनाव जीतना अनिवार्य है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America