मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपना परिचालन अस्थायी तौर पर किया बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2022

मॉस्को। शीतयुद्ध की समाप्ति के बाद रूस में कदम रखने वाली फास्टफू़ड शृंखला मैकडॉनल्ड्स ने यूक्रेन संकट के बीच सोमवार से अपना रूसी कारोबार अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की। मैकडॉनल्ड्स की रूसी वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक वह परिचालन, तकनीकी एवं लॉजिस्टिक मुश्किलों के चलते अस्थायी तौर पर नेटवर्क अपनी सेवाएं निलंबित कर रहा है। यह व्यवस्था 14 मार्च से ही लागू हो गयी है। मैकडॉनल्ड्स के बयान में कहा गया कि मौजूदा वक्त में यह कह पाना मुश्किल है कि रूस में फिर से अपनी सेवाएं कब शुरू की जा सकेंगी।

इसे भी पढ़ें: विजय शेखर ने कहा, पेटीएम बैंक को आरबीआई के पत्र में डेटा एक्सेस का जिक्र नहीं

हालांकि, रूसी परिचालन बंद करने के बावजूद वह अपने 62,500 कर्मचारियों को भुगतान करती रहेगी। कंपनी का अनुमान है कि करीब 850 स्टोर के बंद होने से उसे हर महीने औसतन पांच करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू होने के बाद कई विदेशी कंपनियां रूसी कारोबार से पीछे हटने की घोषणा कर चुकी हैं। पश्चिमी देशों ने इस हमले को लेकर रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा भी की है।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा