मी टाइम Vs वी टाइम, अपने और पार्टनर के लिए समय कैसे निकालें?

By एकता | Nov 24, 2025

हर किसी को अपने लिए कुछ समय यानी ‘मी टाइम’ चाहिए, फिर चाहे आप शादीशुदा हों या किसी रिलेशनशिप में हों। अक्सर देखा गया है कि शादीशुदा कपल्स को ‘मी टाइम’ और ‘वी टाइम’ के बीच सबसे ज्यादा बैलेंस बनाना पड़ता है, जबकि जो पार्टनर्स अलग रहते हैं उन्हें इस मामले में थोड़ा कम स्ट्रगल करना पड़ता है। लेकिन सच यह है कि दोनो ही समय मी टाइम और वी टाइम रिश्ते की सेहत के लिए बराबर जरूरी हैं। अगर कपल एक-दूसरे का ध्यान नहीं रखेंगे, समय नहीं देंगे या एक-दूसरे की जरूरतों को नहीं समझेंगे, तो रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है। तो आप 'वी टाइम' और 'मी टाइम' को कैसे मैनेज कर सकते हैं?


क्लियर कम्युनिकेशन करें: अपने पार्टनर से खुलकर बात करें कि आपको कितना अकेला समय चाहिए और क्यों। जब दोनों एक-दूसरे की जरूरतें समझते हैं, तो मन में गलतफहमियां नहीं पैदा होतीं।


कैलेंडर प्लानिंग करें: हफ्ते में एक-दो दिन मी टाइम और एक-दो दिन वी टाइम के लिए तय कर लें। यह छोटे-छोटे प्लान रिश्ते में बैलेंस बनाए रखते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इन 4 चीजों से हो जाएगी पार्टनर की पक्की पहचान


पर्सनल स्पेस को सम्मान दें: अगर आपका पार्टनर कुछ समय अकेले बिताना चाहता है तो इसे ‘इग्नोर’ या ‘दूरी’ न समझें। हर इंसान को रीफ्रेश होने के लिए अपनी जगह चाहिए।


क्वालिटी टाइम पर फोकस करें: 'वी टाइम' का मतलब सिर्फ साथ बैठना नहीं, बल्कि ऐसा समय बिताना है जिसमें बातचीत, समझ और इमोशनल कनेक्शन बढ़े।


हॉबीज को जिंदा रखें: दोनों अपनी-अपनी पसंद की एक्टिविटीज करें। यह न सिर्फ आपको खुश रखता है, बल्कि बातचीत के नए टॉपिक भी देता है।


फोन-फ्री टाइम बनाएं: चाहे मी टाइम हो या वी टाइम, कुछ समय मोबाइल से दूर रहें। इससे समय सच में ‘कनेक्टेड’ महसूस होता है।

 

इसे भी पढ़ें: Dating Trends 2025 India । पहली डेट पर कौन भरेगा बिल? भारतीय सिंगल्स के रिश्ते में आई बराबरी की नई हवा


सीमाएं तय करें: रिश्ते में यह जानना जरूरी है कि कब साथ रहना है और कब अपने लिए ब्रेक लेना है। हेल्दी बाउंड्रीज रिश्ते को मजबूत बनाती हैं।


एक-दूसरे को रीचार्ज होने दें: जब पार्टनर मी-टाइम लेकर लौटता है, वह ज्यादा खुश, शांत और रेस्पॉन्सिव होता है, इससे रिलेशनशिप और बेहतर बनती है।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती