मेडिकल पाठ्यक्रम में सामान्य श्रेणी को महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, बढ़ाई जाएंगी सीटें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए सीटें बढ़ाई जाएंगी, ताकि विभिन्न समुदायों को आरक्षण देने से सीटों की संख्या में आई कमी को दूर किया जा सके। एक आधिकारिक बयान के अनुसार फडणवीस ने यह टिप्पणी ‘सेव मेरिट, सेव नेशन’ (प्रतिभा बचाओ, राष्ट्र बचाओ) आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल से सह्याद्री गेस्ट हाउस से बात करते हुए की।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार को बेंगलुरु भेजा जा रहा है: मिलिंद देवड़ा

फडणवीस ने कहा कि ‘ओपन कैटेगरी’ (सामान्य श्रेणी) के वे छात्र जो आरक्षण के चलते प्रवेश हासिल नहीं कर सके, उन्हें निजी कालेजों में प्रवेश का प्रयास करना चाहिए और सरकार उनके वर्तमान वर्ष की ट्यूशन फीस अदा कर देगी। बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि ‘ओपन कैटेगरी’ के छात्रों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए एक व्यवस्था लागू की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis