झांसी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मेडिकल छात्र की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2025

झांसी स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर एक एमबीबीएस छात्र की बुधवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि 2022 बैच का द्वितीय वर्ष का छात्र सार्थक खन्ना (22) मंगलवार रात लखनऊ स्थित अपने घर से हॉस्टल लौटा था। अधिकारियों ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के पटेल हॉस्टल में रह रहा था।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मयंक सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे सार्थक गलती से हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया। साथी छात्र उसे लेकर आपातकालीन विभाग पहुंचे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। कॉलेज अधिकारियों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि छात्रों और हॉस्टल के कर्मचारियों का मानना है कि यह एक दुर्घटना थी। अधिकारियों ने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन