मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला, CM योगी ने दिए NSA लगाने और वसूली के आदेश

By अंकित सिंह | Apr 15, 2020

कोरोना के खिलाप लड़ाई में जी-जान से जुटे स्वास्थ्य कर्मियों पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र में बुधवार दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संदिग्धों को लाने के लिए पहुंची थी। 2 दिन पहले ही इस क्षेत्र में पॉजिटिव कारोबारी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की बात की जा रही थी। इस हमले में डॉक्टर एससी अग्रवाल, एंबुलेंस के ईएमटी पंकज सिंह और चालक को चोट लगी है। फिलहाल डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब यह लोग हॉटस्पॉट पहुंचे तो उन पर अचानक हमला बोल दिया गया। यह हमला छत के ऊपर से पथराव करके हुआ और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे। बाद में लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मियों पर इस तरीके का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने कहा कि दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करें और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी तरीके से सख्ती बरतें।


प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई