दवाइयों पर हुआ है खर्च तो मिलेगी आयकर में छूट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2016

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

 

प्रश्न-1. क्या आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड में भी नाम में गलती ठीक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है? (जयंत अरोड़ा, लुधियाना)

 

उत्तर- पैन कार्ड में भी नाम में गलती ठीक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके लिए आपको एनएसडीएल सेंटर में आपके फोटो आईडी और एड्रेस फ्रूफ जमा कराने होंगे।

 

प्रश्न-2. अगर नियोक्ता ने टीडीएस समय पर नहीं जमा कराया है तो क्या उस पर ब्याज देय होगा? यदि हाँ तो क्या यह मुझे ही देना होगा? (निधि त्रिपाठी, इलाहाबाद)

 

उत्तर- नियोक्ता द्वारा टीडीएस समय पर जमा न कराने पर उस पर ब्याज आपको नहीं देना होगा। उसकी जिम्मेदारी डिडक्टर की है।

 

प्रश्न-3. मेरा मित्र मेरे पैन कार्ड का उपयोग अतिरिक्त आय अर्जित करने में कर रहा था जिसका मुझे पता ही नहीं था अब जब मुझे आयकर रिटर्न भरते समय सारी जानकारी मिली तो मुझ पर आयकर बकाया निकल रहा है मुझे क्या करना चाहिए? (दीपक राणा, दिल्ली)

 

उत्तर- आप सबसे पहले अपने मित्र द्वारा आपके पैन कार्ड के तथाकथित दुरुपयोग की एफआईआर दर्ज करायें और तुरंत इनकम टैक्स कमिश्नर को पत्र लिखकर विस्तार से जानकारी दें।

 

प्रश्न-4. क्या हिंदू परिवारों में पैतृक संपत्ति में बेटियों को हिस्सा देना अनिवार्य है? (अंजलि सरन, मुजफ्फरपुर)

 

उत्तर- जी हां, हिंदू परिवारों में पैतृक संपत्ति में बेटियों को हिस्सा देना अनिवार्य है।

 

प्रश्न-5. इस वर्ष बीमारी के इलाज में काफी पैसा लग गया क्या मुझे इस पर आयकर में छूट मिल सकती है? (जगदीश शर्मा, जयपुर)

 

उत्तर- आयकर अधिनियम की धारा 80डी के अंतर्गत दवाइयों पर किये गये खर्च की अधिकतम छूट सीमा रुपये 30,000/- है, जो स्वयं एवं परिवार पर किया गया हो।

 

प्रश्न-6. सरकार का रूपे कार्ड लेने के लिए मुझे कहां आवेदन करना चाहिए? (प्रीतम ठाकुर, मेरठ)

 

उत्तर- रूपे कार्ड के लिए आप इंटरनेट पर www.npci.org.in/rupaybenefits.aspx पर विजिट करें। वहां 27 बैंक हैं जहां आप आवेदन कर सकते हैं।

 

प्रश्न-7. सरकार ने हाल ही में कंपनियों के लिए पैन और टैन एक दिन में जारी करने की व्यवस्था शुरू की है क्या निजी व्यक्तियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है? (केशव राज, दिल्ली)

 

उत्तर- पैन और टैन एक दिन में जारी करने की सुविधा Individual के लिए नहीं है।

 

प्रश्न-8 मैं एक कंपनी में पार्ट टाइम नौकरी भी करता हूँ ताकि घर का खर्च ठीक से चल सके क्या यहां से होने वाली आय मुझे आयकर रिटर्न में दिखानी होगी? (विजय झा, गाजियाबाद)

 

उत्तर- पार्ट टाइम नौकरी से होने वाली आय आपको आयकर रिटर्न में दिखानी होगी।

 

प्रश्न-9. क्या मैं अपनी पत्नी को कोई काम शुरू करने के लिए लोन दे सकता हूँ? और क्या मुझे यह लोन देने पर कोई आयकर में छूट मिलेगी? (राहुल अग्रवाल, बिजनौर)

 

उत्तर- आप अपनी पत्नी को कर्ज दे सकते हैं। लेकिन आपको इसकी आयकर में कोई छूट नहीं मिलेगी।

 

प्रश्न-10. मैं अपने दो भाइयों की पढ़ाई का खर्च भी उठाता हूँ। क्या मैं इस मद में होने वाले खर्च में कोई आयकर छूट प्राप्त कर सकता हूँ? (अंकुर तिवारी, लखनऊ)

 

उत्तर- भाइयों पर किये गये पढ़ाई के खर्च की आयकर में कोई छूट नहीं मिलती। ट्यूशन फीस की छूट केवल Individual Assessee को, पत्नी, पति (Spouse) और उनके बच्चों के लिए मिलती है।
 

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

Mamata के शासन में राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल, जैसे-तैसे हो रही पढ़ाई

विश्व बंधु इस स्थिति से कैसे निपटेगा...इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर एस जयशंकर ने क्या कहा

एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए, दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसे गुलाम नबी आज़ाद ने एयरलाइन कंपनी पर साधा निशाना

आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो CAA को नहीं हटा पाएगी, राहुल गांधी पर अमित शाह का कड़ा प्रहार