Meenakshi Lekhi ने महान सिख विचारक की दो सौवीं जयंती के अवसर पर सिक्के जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2024

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सिख परोपकारी और समाज सुधारक श्री सतगुरु राम सिंह जी की दो सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को एक स्मृति सिक्का और एक मुद्रा सिक्का जारी किया।

एक आधिकरिक बयान के अनुसार सिक्के जारी करने का यह कार्यक्रम ‘‘नामधारी संप्रदाय के वर्तमान गुरु, श्री सतगुरु उदय सिंह जी की उपस्थिति’’ में यहां हुआ। केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री लेखी ने 200 रुपये का स्मृति सिक्का और 10 रुपये का मुद्रा सिक्का जारी किया। लेखी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में श्री सतगुरु राम सिंह जी के योगदान का जिक्र किया और कहा कि वह एक महान परोपकारी, विचारक और समाज सुधारक थे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या