मिलिए इटली के सबसे उम्रदराज गोल करने वाले फुटबॉलर से...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2019

पार्मा।फैबियो क्वाग्लियारेला ने मंगलवार को यहां दो पेनल्टी को गोल में बदलकर में इटली की तरफ से सबसे अधिक उम्र में गोल करने वाला फुटबॉलर बनने का गौरव हासिल किया।क्वाग्लियारेला के दो गोल की मदद से इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाईंग में लिचेनस्टीन को 6-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत से इटली ग्रुप जे में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। उन्होने शनिवार को फिनलैंड को 2-0 से हराया था। बोस्निया ने दो गोल से बढ़त के बावजूद यूनान के साथ 2-2 से ड्रा खेला। 

 

सेरी ए में सर्वाधिक गोल करने वाले 36 वर्षीय क्वाग्लियारेला ने लगभग नौ साल बाद इटली की टीम में वापसी की। उन्होंने 35वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया और मध्यांतर से ठीक पहले एक और पेनल्टी को गोल में बदला। 

 

इसे भी पढ़ें: रामोस के गोल से स्पेन जीता, इटली के जीत में चमके कीन

 

क्वाग्लियारेला अभी 36 साल 54 दिन के हैं और इटली की तरफ से सर्वाधिक उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। उन्होंने क्रिस्टियन पानुची का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 35 साल 62 दिन में यह कारनामा किया था। 

 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा