कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोध, संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक: सूत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021

नयी दिल्ली। कोविड-19 टीके की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोधों के मद्देनजर इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कई मंत्रालयों ने सोमवार को बैठक की। सूत्रों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिजिटल तरीके से आयोजित बैठक में फार्मास्युटिकल विभाग और विदेश मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। 

इसे भी पढ़ें: देश में 3,81,305 लोगों का हुआ टीकाकरण, प्रतिकूल असर के 580 मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय 

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य, वाणिज्य, विदेश मंत्रालय और औषधि विभाग, टीके के संभावित निर्यात में महत्वपूर्ण हितधारक हैं। भारत ने देश में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है। इस बीच, टीके की खरीद के लिए कई देशों ने भारत से संपर्क किया है। ऐसी संभावना है कि सबसे पहले भारत के पड़ोसी देशों को टीके की आपूर्ति की जाएगी।

प्रमुख खबरें

भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में नवाचार केंद्र के रूप में खुद को स्थापित कर रहा : एसएमएफ अध्यक्ष लेनन टैन

Naxalites Encounter in Sukma | छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर

Bihar में यातायात पुलिस के प्रशिक्षण के लिए बनेगी अकादमी : Samrat Choudhary

High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा