कश्मीर के मौजूदा हालात पर प्रमुख सियासी दलों से चर्चा करेंगी महबूबा मुफ्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2019

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में मौजूदा हालत पर चर्चा के लिये राज्य के प्रमुख सियासी दलों की रविवार शाम को यहां अहम बैठक हो रही है। कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती और अमरनाथ यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा कारणों से घाटी छोड़ने के प्रशासनिक आदेश के बाद आम लोगों के साथ ही सियासी दल भी सरकार के कदम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने यहां एक होटल में मुलाकात का फैसला किया था, लेकिन पुलिस ने होटल से अपने परिसर में किसी तरह की राजनीतिक बैठक की इजाजत नहीं देने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: पढ़िए कश्मीर पर अमित शाह की बैठक पर क्या कुछ हुआ

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक दलों ने आज यहां एक होटल में बैठक का फैसला किया था। लेकिन, पुलिस ने सभी होटलों को एक परामर्श जारी कर कहा कि वे अपने परिसरों में राजनीतिक बैठकें आयोजित न होने दें। अब हम मेरे घर पर शाम को इस बैठक का आयोजन कर रहे हैं। महबूबा ने कहा कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला से बैठक को लेकर बात की और उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बैठक में शामिल होंगे। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress