Meghalaya बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, सिर्फ 51.93 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2023

मेघालय स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीओएसई) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इसमें सिर्फ 51.93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हो सके। तुरा के शेरवुड स्कूल की समृद्धि दास ने 600 में से 572 अंक हासिल कर 10वीं कक्षा की सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, शिलांग के सेंट मार्गरेट हायर सेकेंडरी स्कूल की ज्योतिप्रिया भट्टाचार्जी 570 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। परीक्षा में 656 स्कूलों के कुल 51,280 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 26,629 को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इस साल उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत घटकर 51.93 फीसदी रहा गया, जो पिछले साल 56.96 प्रतिशत था।

एमबीओएसई ने कक्षा 12 के ‘हायर सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट’ (एचएसएलसी) परीक्षा के कला विषयों के परिणामों की भी घोषणा कर दी। इसका उत्तीर्ण फीसदी 80.30 रहा, जो पिछले वर्ष के 81.17 प्रतिशत से मामूली कम है। इस इम्तिहान में 246 स्कूलों के कुल 25,434 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 20,425 को उत्तीर्ण घोषित किया गया। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis