प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी में साड़ी में लिपटी भारतीय महिलाओं का जलवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

विंडसर। विंडसर कैसल में प्रिंस हैरी एवं मेगन मार्कल की शादी में आज आमंत्रित विशेष मेहमानों में चार भारतीय महिलाएं खूबसूरत सिल्क और ऑर्गैंजा की साड़ियों में नजर आयीं। मैना महिला फाउंडेशन की संस्थापक सुहानी जलोटा इस सप्ताह की शुरूआत में अपनी तीन अन्य सहयोगियों के साथ मुंबई से ब्रिटेन पहुंचीं। सस्ती दर पर सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली और मुंबई की झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में इन्हें वितरित करने वाली उनकी महिला सशक्तिकरण धर्मार्थ संस्था ब्रिटेन के बाहर की एकमात्र ऐसा संस्था है, जिसे शाही दंपति ने आमंत्रित अतिथि के तौर पर चुना है।

सुहानी जलोटा के समूह ने शाही शादी के इस भव्य आयोजन के लिये अपने परिधान के तौर पर पेस्टल रंग की चमकीली बनारसी और चंदेरी साड़ियां चुनीं। इन साड़ियों को भारतीय कंपनी रॉ मैंगो ने बनाया है। उन्होंने नवदंपति को उपहार स्वरूप देने के लिये विशेष तौर पर हाथ से बना उपहार चुना। उपहार में मैना पक्षी की एक पेंटिंग है और उस पर सभी महिलाओं की ओर से मेगन मार्कल के लिये संदेश लिखा है। सुहानी ने बताया, ‘संदेश कैलिग्राफी में लिखा है क्योंकि मार्कल खुद एक कैलिग्राफी कलाकार हैं।’

 

प्रमुख खबरें

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान