विपक्षी पार्टियों पर BJP के हमले पर चुप नहीं बैठेगी पीडीपी : Mehbooba Mufti

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2023

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी “भारत को भाजपा राष्ट्र बनाने” के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विपक्षी दलों पर भाजपा के कथित हमले को लेकर चुप नहीं बैठेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के उदास चेहरे जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में बता रहे हैं, जहां हजारों युवाओं को जेल में डाल दिया गया है और भय का माहौल बना दिया गया है। महबूबा ने सीमावर्ती जिले पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं देश के सभी राजनीतिक दलों को जगाना चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर (2019 के बाद) के साथ जो हुआ, वह आखिरकार उनके यहां तक पहुंच रहा है।

आपने चुप रहना पसंद किया या आधे-अधूरे मन से बोला, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे और न केवल अपने लिए, बल्कि आपके लिए भी लड़ेंगे।” पीडीपी नेता ने कहा कि वह आगाह कर रही थीं कि भाजपा ने अपनी नीतियों को देश के अन्य हिस्सों में लागू करने से पहले जम्मू-कश्मीर को एक प्रयोगशाला में तब्दील किया। पीडीपी नेता वर्तमान में पीर पंजाल क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या