By अनन्या मिश्रा | Jul 23, 2025
भारतीय सिनेमा में कॉमेडी को एक अलग लेवल पर ले जाने वाले महमूद का 23 जुलाई को निधन हो गया था। उनको किंग ऑफ कॉमेडी का खिताब मिला था। अभिनेता अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने करीब 300 हिंदी फिल्मों में काम किया था। वह 50-70 के दशक के ऐसे कॉमेडियन थे, जिनकी तस्वीर सिनेमाघरों के बाहर हीरो के साथ पोस्टर पर छपती थी। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मशहूर कॉमेडियन महमूद के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
मुंबई में 29 जुलाई 1933 को महमूद का जन्म हुआ था। वह शुरूआत से फिल्मों में आना चाहते थे। लेकिन फिल्मों में आने से पहले महमूद मीना कुमारी के टेनिस कोच रहे थे। इसके अलावा वह हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर पीएल संतोषी के ड्राइवर भी रहे थे।
महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'सीआईडी' से की थी। 'किंग ऑफ कॉमेडी' कहे जाने वाले महमूद ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 'बॉम्बे टू गोवा' समेत करीब 300 फिल्मों में अभिनय का हुनर दिखाया है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी महमूद की एक्टिंग के दीवाने थे। बिग बी उनको अपना गॉडफादर मानते थे। एक ऐसा भी दौर था, जब अभिनेता के पास इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम नहीं था। जब महमूद ने ही बच्चन को अपने घर में रहने की जगह दी थी और फिल्मों में भी काम दिलाने की मदद की थी।
बता दें अभिनेता को न सिर्फ उनकी बेहतरीन फिल्मों बल्कि बेमिसाल लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता की उस जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के साथ अफेयर रहा। लेकिन उन्होंने मीना कुमारी की बहन मधु से शादी की। फिर साल 1967 में उनका तलाक हो गया। जिसके बाद महमूद ने ट्रेसी अली से दूसरी शादी की।
वहीं 23 जुलाई 2004 को कॉमेडी के किंग महमूद ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।