By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 06, 2025
जबसे एआई आय तबसे सारा काम आसान हो चुका है। अब लोग एआई की मदद से फोटो और वीडियो बना रहे हैं। लोग तरह-तरह की तस्वीरों को बना रहे हैं। अब ट्रेंड के चलते अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर भी खुमार चढ़ चुका है। मेलानिया ने अपने ऑफिशियल एक्स (X) हैंडल पर अपना AI जनरेटेड बॉडी डबल का वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। मेलानिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “Into The Future”, जिसका अर्थ है कि भविष्य की ओर।
बॉडी डबल की पुरानी अफवाह
इस एआई की अवतार से मेलानिया सोशल मीडिया पर फिर से 'बॉडी डबल' की चर्चाओं को तेज कर दिया है। खासतौर पर साल 2017 में जब वे व्हाइट हाउस में थी, तबसे ही उनके बारे में ऐसी अटकलें लग रही है कि सार्वजनिक आयोजनों में उनकी जगह कभी-कभी बॉडी डबल का इस्तेमाल होता है। यह चर्चा 2024 के चुनावी अभियान के दौरान भी देखी गई थी। जब कुछ तस्वीरों में मेलानिया का हावभाव और चेहरे की बनावट अलग दिखाई दी थी। तब कई यूजर ने अंदाजा लगाया था कि शायद वह असली मेलानिया नहीं है। जब उन्होंने खुद का एआई वर्जन को पेश किया है, तो ऐसे में अफवाहों को हवा मिल गई।
ट्रंप फैमिली में AI का बढ़ता शौक
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप खुद कई बार AI वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। हाल ही में अपने Truth Social अकाउंट पर सीनटे माइनॉरिटी लीडर चक शूमर और हकीम जेफ्रीज के एआई जनरेटेड क्लिप शेयर किए थे। इस वीडियो में ट्रंप बैंड का म्यूजिक चल रहा था। इसके अलावा, ट्रंप ने मेडबेड्स नाम की साजिश से जुड़ा एआई वीडियो को भी पोस्ट किया था, जिसको बाद रिमूव कर दिया गया था।