By एकता | Jan 21, 2026
आज के दौर में डेटिंग किसी मुश्किल पहेली जैसी हो गई है। हाल ही में डेटिंग कोच एलेजांद्रा मारिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी बातें बताईं, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। इस पोस्ट में पुरुषों ने खुद खुलकर बताया कि वे डेटिंग के दौरान असल में क्या सोचते हैं। एलेजांद्रा का कहना है कि पुरुषों की यह ईमानदारी उन महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है जो अक्सर रिश्तों में उलझी रहती हैं। इस चर्चा का सबसे बड़ा सबक यह था कि महिलाओं को किसी पुरुष को 'बदलने' की कोशिश छोड़ देनी चाहिए और वह जैसा है, उसे वैसा ही देखना चाहिए।
अगर हम (पुरुष) आपको पसंद करते हैं या नहीं, इसके संकेत हम शुरू में ही दे देते हैं। इससे पहले कि आप अपनी लाइफ हमारे चक्कर में बदलें, उन इशारों को समझें।
अगर किसी आदमी का कैरेक्टर ही खराब है, तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, उसे बदल नहीं पाएंगी।
अपनी मेहनत और समय उस आदमी पर लगाएं जिसका कैरेक्टर पहले से ही अच्छा हो।
अगर कोई इंसान बेईमान है और आप फिर भी उसके साथ अच्छी बनी रहती हैं, तो इससे उसकी बुरी आदतें और बढ़ेंगी।
अगर उसके व्यवहार से आप कन्फ्यूज रहती हैं, तो समझ लीजिए कि वह आपके लिए सही नहीं है। सही इंसान आपको कभी यह महसूस नहीं कराएगा कि आप बहुत ज्यादा उम्मीद कर रही हैं।
हर मुलाकात के बाद सोचें, 'अगर मुझे पूरी लाइफ ऐसा ही महसूस करना पड़े, तो क्या मैं खुश रहूंगी?' अगर जवाब 'नहीं' है, तो तुरंत पीछे हट जाएं।
कोई आपको भाव दे रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि वह आपकी इज्जत भी करता है। पसंद किए जाने और वैल्यू दिए जाने में बहुत फर्क होता है।
अगर आपको लग रहा है कि कुछ गलत है, तो अक्सर वह गलत ही होता है। पुरुषों की गलतियों के लिए बहाने बनाना बंद करें।
अक्सर जो बात सबसे साफ दिख रही होती है वही सच होती है, भले ही वह आपको पसंद न आए।
पुरुष जैसा व्यवहार आपके साथ कर रहा है, वह असल में वैसा ही है। उसे वैसा ही स्वीकार करें जैसा वह दिख रहा है, न कि जैसा आप उसे देखना चाहती हैं।