उत्तर प्रदेश में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2022

शाहजहांपुर जिले के खुदागंज थाना इलाके के कस्बे में रहने वाली एक मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शुक्रवार को बताया कि 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी शिवा ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते किशोरी चार माह की गर्भवती हो गई।

इसे भी पढ़ें: गुजरात कांग्रेस का लंबा है इतिहास, सालों तक किया राज्य में राज, उतार-चढ़ाव भरा रहा सफर

उन्होंने बताया कि जब किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने उससे पूछताछ की, जिस पर पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला शिवा उसके साथ दुष्कर्म करता था। बाजपेई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में बृहस्पतिवार शाम मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित