मांग गिरने से मेंथा तेल का वायदा भाव 0.55 प्रतिशत गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2018

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग गिरने तथा सटोरियों के सौदे कम करने से आज वायदा कारोबार में मेंथा तेल के दाम 0.55 प्रतिशत गिरकर 1,138 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गये। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में इसी महीने की आपूर्ति वाला मेंथा तेल 6.40 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 1,138 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 210 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, जुलाई आपूर्ति वाला मेंथा तेल 5.80 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 1,150.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 88 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि सटोरियों के सौदे कम करने और उपभोक्ता उद्योग की मांग में कमी आने से मेंथा तेल के वायदा भाव गिरे हैं।

 

प्रमुख खबरें

गाजा विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी किया रद्द, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur