बैंकों के विलय से दक्षता, संचालन में आएगी बेहतरी: मूडीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

 नयी दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय करने की योजना से इनकी दक्षता तथा संचालन में सुधार होगा। सरकार ने देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए सोमवार को तीन सार्वजनिक बैंकों के विलय की घोषणा की।

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की उपाध्यक्ष (वित्तीय संस्थान समूह) अल्का अंबरसु ने कहा, ‘‘तीन सार्वजनिक बैंकों - बैंक ऑफ बडौदा, विजया बैंक और देना बैंक का विलय करने की भारत सरकार की योजना ऋण सकारात्मक है तथा इससे बैंकों का संचालन बेहतर करने की दक्षता में वृद्धि होगी।’’मूडीज ने कहा कि विलय के बाद निकाय के पास ऋण के हिसाब से करीब 6.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी होगी।

इस हिसाब से यह देश का तीसरा बड़ा बैंक हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि विलय के बाद निकाय को सरकार से पूंजीगत समर्थन की जरूरत होगी अन्यथा विलय से उनका पूंजीगत स्वरूप नहीं सुधरेगा।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana