ट्रंप पर भड़कीं मर्केल: कहा- जर्मनी लेता है अपना स्वतंत्र फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2018

ब्रसेल्स- जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आज कहा कि उनका देश स्वतंत्र रूप से अपने फैसले लेता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी पर रूस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। तनातनी वाले माहौल में नाटो की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची मर्केल ने कहा, ‘‘मैं खुद सोवियत संघ के कब्जे वाले जर्मनी के एक हिस्से में रह चुकी हूं।’’ मर्केल का लालन- पालन वामपंथी प्रभाव वाले पूर्वी जर्मनी में हुआ था। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि हम फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी की तरह आज एकजुट हैं और इसलिए हम अपनी स्वतंत्र नीतियां बनाते हैं और स्वतंत्र फैसले करते हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana