‘यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ के सीईओ पद से माइकल पैक ने दिया इस्तीफा, ट्रंप ने किया था नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2021

वाशिंगटन।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ‘यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ के प्रमुख नियुक्त किए गए माइकल पैक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। पैक ने बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने के कुछ देर बाद ‘यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया। यह एजेंसी ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ तथा सहयोगी मीडिया नेटवर्क का संचालन करती है। पैक ने पिछले साल जब एजेंसी का कार्यभार संभाला था तो उन्होंने अपने नियंत्रण वाले सभी मीडिया नेटवर्क के बोर्ड के सदस्यों को पद से हटा दिया। उनके इस कदम की काफी आलोचना हुई थी और प्रसारकों की संपादकीय स्वतंत्रता पर चिंताएं प्रकट की गयी थी।

इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस ने कैपिटल की सीढ़ियों पर खड़े होकर पेंस को दी विदाई

इसकी संभावना थी कि नए राष्ट्रपति जो बाइडन एजेंसी के ढांचे और प्रबंधन में बड़ा फेर बदल करेंगे, लेकिन पैक के जल्द पद से विदा लेने के साथ अब इस प्रक्रिया में और तेजी आएगी। नयी सरकार के सत्ता में आने पर पूर्व प्रशासन के कई अधिकारी इस्तीफा देते हैं लेकिन पैक के लिए ऐसा करना जरूरी नहीं था। संसद की मंजूरी के बाद इस पद का सृजन हुआ था और सरकार के आने-जाने से इस पर फर्क नहीं पड़ता। पैक ने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘‘नए प्रशासन ने मुझे इस्तीफा देने के लिए आग्रह किया था और इसी वजह से मैंने इस्तीफा दिया है।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal