माइक्रोसॉफ्ट सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के लिए काम कर रही है: नडेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

वाशिंगटन। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइक्रोसॉफ्ट केवल दिखावे के उपयोग के लिए आईटी समाधान नहीं बना रही है बल्कि वह दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए भी काम कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला ने यह बात कही। माइक्रोसॉफ्ट के सहयोगियों की वार्षिक बैठक में नडेला ने कहा, ''चाहे बात किसी 50 साल पुराने बीमा कारोबार को आधुनिक बनाने की हो या एक नए उभरते कारोबार को मदद देने की, माइक्रोसॉफ्ट अपने सामूहिक ग्राहकों के लिए भविष्य पर दांव लगा रहा है।’’

 

कंपनी की इस वार्षिक बैठक में भारत से 176 लोगों समेत पूरी दुनिया से साझेदार शामिल हुए। नडेला ने कहा कि भले ही हमारे पास वृद्धि के तमाम अवसर हों लेकिन हम केवल दिखावे के उपयोग के लिए आईटी समाधान नहीं बना रहे हैं। हम दुनिया में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के लिए भी काम कर रहे हैं और हमारे सहयोगियों की ओर से मिले प्रोत्साहन के साथ उनके लिए हम पूरी क्षमता से काम करेंगे ताकि इसका स्थानीय स्तर पर प्रभाव हो और अंतत: वैश्विक प्रभाव हो। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के सहयोगियों के तौर पर 1.7 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है और उसकी क्लाउड सेवाओं पर 64,000 सहयोगी काम कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा