पोखरण में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2019

जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण तहसील के एटा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया। घोष ने कहा, ‘मिग 27 आज शाम जैसलमेर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान नियमित उड़ान पर था। पायलट विमान से सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गया। एक कोर्ट आफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।’

इसे भी पढ़ें: पुणे में प्रशिक्षण विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक किरण कांग ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की एक टीम वायुसेना अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana