पुणे में प्रशिक्षण विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

pilot-injured-after-civil-aviation-training-aircraft-crashes-in-pune
[email protected] । Feb 5 2019 4:32PM

पुलिस ने बताया कि पायलट सिद्धार्थ टाइटस के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने कहा कि यह हादसा इंदापुर तालुका में रुई गांव के पास हुआ।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंगलवार को नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान का पायलट घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पायलट सिद्धार्थ टाइटस के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने कहा कि यह हादसा इंदापुर तालुका में रुई गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की वजह तकनीकी खामी भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान जिले के बारामती स्थित कार्वर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था। उन्होंने बताया कि पायलट को अस्पताल ले जाया गया। वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि पायलट तीन साल से संस्थान के साथ जुड़ा है और उसके पास लगभग 130 घंटे की उड़ान का अनुभव है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़