बीच मंच पर माइक टायसन ने यूट्यूबर जेक पॉल को जड़ा थप्पड़, सनसनीखेज वीडियो हो रहा वायरल

By Kusum | Nov 15, 2024

दुनिया के महानतम बॉक्सरों में  शामिल माइक टायसन इन दिनों यूट्यूबर जेक पॉल के साथ बॉक्सिंग फाइट को लेकर चर्चा में हैं। ये फाइट भारतीय समयानुसार 16 नवंबर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होनी है। लेकिन उससे पहले इन दोनों का फेस-ऑफ हुआ। दोनों आमने-सामने आए और अपनी फाइट को प्रमोट किया, तभी इस दौरान माइक टायसन ने जेक पॉल को जोरदार तमाचा जड़ दिया। 


माइक टायसन और जेक पॉल अपना-अपना वजन करवाने के बाद आमने-सामने खड़े हु। तभी टायसन ने अपना दायां हाथ उठाया और जेक पॉल के गाल पर जड़ दिया। जैसे ही ये घटना हुई, तुरंत सिक्योरिटी ने स्थिति को काबू में किया और दोनों को अलग कर दिया। 

 

वहीं दूसरी ओर जेक पॉल थप्पड़ लगने के बाद भी जस की तस स्टेज पर खड़े रहे और दावा किया कि उन्हें थप्पड़ से कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग भी रोमांच से भर उठे। पॉल ने स्टेज से जाते वक्त ये प्रण लिया कि वो रिंग में माइक टायसन को नॉकआउट करने वाले हैं और कहा कि, टायसन को अब इस दुनिया से चले जाना चाहिए। बता दें कि, उनकी फाइट में दो-दो मिनट के 8 राउंड होंगे। 


फिलहाल, कहा जा रहा है कि माइक टायसन को इस फाइट के लिए 20 मिलियन डॉलर की राशि दी जा रही है। ये रकम भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 128 करोड़ रुपये के बराबर है। दुनियाभर के लोगों को इस फाइट का बेसब्री से इंतजार है।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम