Millind Gaba ने कॉन्सर्ट के दौरान गाया 'Shri Ram Janaki' भजन, सिंगर के दीवाने हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By एकता | Apr 10, 2023

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय गायकों में शुमार मिलिंद गाबा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस वीडियो में, मिलिंद श्री राम के लोकप्रिय भजन को गाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि सिंगर ने ये भजन अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान गाया है। एक तरफ जहाँ अन्य सिंगर कॉन्सर्ट में फिल्मी गाने गाते नजर आते हैं। वहीं मिलिंद का कॉन्सर्ट में ऐसे भजन गाना लोगों को भा गया है। सोशल मीडिया पर सिंगर की जमकर तारीफे हो रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: ईस्टर पर Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी की क्यूटनेस से भरी तस्वीरें, लाडली बेटी के साथ ट्विनिंग करती दिखीं एक्ट्रेस


मिलिंद गाबा ने हाल ही में एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने अपनी परफॉरमेंस के दौरान 'श्री राम जानकी' भजन गाया था। इस दौरान का एक वीडियो सिंगर ने अपने खुद के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में, मिलिंद भजन गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्टेज पर जैसे ही भजन गाना शुरू किया, वैसे ही वहां मौजूद लोग पागल हो गए। इतना ही नहीं दर्शकों ने सिंगर के साथ मिलकर भजन भी गाया। मिलिंद का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: मैं एक 'पॉर्न स्टार' हूं! Uorfi Javed ने बयां किया अपने बचपन का दर्द, कहा- मेरे पिता ने मुझे मार-मार कर बेहोश कर दिया था


मिलिंद अपनी बेहतरीन गायकी और कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कॉन्सर्ट के दौरान वह दर्शकों से जुड़ने के लिए परफॉरमेंस के बीच में उनसे बात करते नजर आ जाते हैं। इतना ही नहीं मिलिंद अक्सर दर्शकों के साथ अपने किस्से साँझा करते रहते हैं। यहीं वजह है कि उनके कॉन्सर्ट हमेशा दर्शकों से भरे रहते हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं