समर्थन मूल्य में नाममात्र बढ़ोतरी किसान के साथ मजाक: पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2021

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को नाममात्र करार देते हुए बुधवार को इसे किसान की मेहनत के साथ ‘‘मजाक’’ बताया।

पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में नाममात्र बढ़ोतरी, खेती और किसान की मेहनत के साथ क्रूर मजाक है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ये मामूली वृद्धि किसान के जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है, क्योंकि खाद-बीज-तेल की कीमतें बेलगाम होकर किसान का जीवन मुश्किल कर रही है।’’ पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार किसान की भावनाओं से छल बंद करे।

इसे भी पढ़ें: अभी भी धड़क रहा अफगानिस्तान का दिल 'पंजशीर', अहमद मसूद के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने बुधवार को चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया