मिशन शक्ति केंद्रों में न्यूनतम सेवा मानक तय होंगे : DGP Rajiv Krishna

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2026

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने शुक्रवार को कहा कि मिशन शक्ति केंद्रों के लिए निश्चित न्यूनतम सेवा मानक तय किए जाने की जरूरत है, ताकि राज्य के सभी पुलिस थानों में नागरिकों को एक जैसी और गुणवत्तापूर्ण सहायता मिल सके।

डीजीपी बरेली रेंज द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित ‘मिशन शक्ति कौशल विकास’ कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यशाला बरेली के जीआईसी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक, परामर्शदाता तथा परिवार परामर्श केंद्रों के प्रभारी शामिल हुए।

पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कृष्णा ने कहा, “प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र के लिए न्यूनतम सेवा मानक निर्धारित किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को राज्य के किसी भी पुलिस थाने में समान और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकें।” उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केंद्रों को महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए एक विश्वसनीय और पहचान योग्य “ब्रांड” के रूप में उभरना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Maharashtra के होकर भी Raj Thackeray विफल हो गये, मगर Hyderabad से आकर Owaisi छा गये, आखिर कैसे?

चुनाव में हार के बाद Raj Thackeray का हुंकार, बोले- Marathi Manoos के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी

Mauni Amavasya Snan Muhurat 2026: मौनी अमावस्या पर शाही स्नान का शुभ मुहूर्त, इस समय डुबकी लगाने से मिलेगा अक्षय पुण्य

Khajrana Ganesh Temple: Indore के Khajrana Ganesh का रहस्य, एक Ulta Swastik से कैसे पूरी होती है हर मनोकामना