दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बारिश होने का पूर्वानुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2025

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम है।

आईएमडी ने दिन में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 72 (संतोषजनक) रहा। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी