राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इसने बताया कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी