वोटिंग से पहले मंत्री आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप, बोलीं- हरियाणा सरकार रोक रही दिल्ली का पानी

By अंकित सिंह | May 22, 2024

आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने 25 मई के लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा से दिल्ली को होने वाली यमुना जल आपूर्ति रोक दी है। आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भाजपा अब चुनाव से पहले पानी की आपूर्ति रोककर दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए हरियाणा में अपनी सरकार का इस्तेमाल कर रही है।" आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन इलाकों से पानी की कमी की शिकायतें मिली हैं, जहां कभी पानी की कमी नहीं हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: कोर्ट से विभव कुमार को बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका


दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि मामले की जांच करने पर हमने पाया कि हरियाणा सरकार यमुना जल आपूर्ति रोक रही है। वजीराबाद में यमुना का जलस्तर 674 फीट है। अपने न्यूनतम स्तर पर, यह 672 फीट पर बहती है। हालाँकि, 11 मई के बाद से जल स्तर कम होता जा रहा है। 11 मई से तीन दिनों तक यह 671.6 पर चला गया। 14-15 मई को यह बढ़कर 671.9 हो गया... 21 मई को इतिहास में पहली बार जलस्तर 670 फीट से नीचे चला गया। यह 670.9 था। 


आतिशी ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ पानी की कमी पैदा करने और अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि बीजेपी लोगों को भड़काने के लिए 25 मई तक ऐसी साजिशें रचेगी। लेकिन मैं भाजपा को चेतावनी देना चाहती हूं कि अब कोई भी साजिश काम नहीं करेगी क्योंकि लोगों ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी को देने का मन बना लिया है। ये आरोप ऐसे समय में आए हैं जब आप दिल्ली शराब घोटाले और अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार द्वारा पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के कथित मामलों को लेकर गहरी मुसीबत में है। शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल फिलहाल 1 जून तक जमानत पर बाहर हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP के संपर्क में हैं Swati Maliwal, Atishi ने बताई असली वजह, कहा- उनके सारे आरोप झूठे


मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए आतिशी ने बुधवार को आगे कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार को लिखेगी और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। "यह स्पष्ट है कि यह कदम दिल्ली में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राजनीति से प्रेरित है। इससे दिल्ली के कई हिस्से प्रभावित हो रहे हैं।" आतिशी ने कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक 4 जून को सत्ता में आएगा और "चुनावी बांड घोटाले" की गहन जांच की जाएगी। आतिशी ने कहा, "बीजेपी का अंत करीब है। अब देश की जनता ने मन बना लिया है। 4 जून के बाद जब I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार बनेगी तो देश के सबसे बड़े चुनावी बॉन्ड घोटाले की जांच होगी, जिसमें बीजेपी ही नहीं नेता जेल जाएंगे लेकिन प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर के अधिकारियों को भी उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Kalbhairav ​​Temple Worship: घर बैठे करें महाकाल के भैरव की स्पेशल पूजा, ऑनलाइन बुकिंग का पूरा प्रोसेस यहां जानें

बांग्लादेश हिंसा में ISI को दिखा मौका, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खतरनाक प्लानिंग का खुलासा

Maharashtra Municipal Corporation polls: सीट शेयरिंग को लेकर फडणवीस–शिंदे की ताबड़तोड़ बैठक, NCP अलग-थलग क्यों?

किसानों और गरीबों की आवाज , शिवपाल यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किया याद