Swati Maliwal Case: कोर्ट से विभव कुमार को बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

Vibhav Kumar
Creative Common
अभिनय आकाश । May 18 2024 6:45PM

एफआईआर में मालीवाल ने दावा किया कि कुमार ने उन्हें पूरी ताकत से बार-बार मारा और उन्हें लातें और सात से आठ बार थप्पड़ मारे गए।

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी (पीए) विभव कुमार को आज (18 मई) राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया है। आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर 13 मई को बिभव कुमार ने कथित तौर पर हमला किया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति के बाएं पैर के पिछले हिस्से और दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं। यह तब हुआ जब मालीवाल ने सोमवार को सीएम आवास पर उन पर हमला करने के लिए कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: BJP के संपर्क में हैं Swati Maliwal, Atishi ने बताई असली वजह, कहा- उनके सारे आरोप झूठे

एफआईआर में मालीवाल ने दावा किया कि कुमार ने उन्हें पूरी ताकत से बार-बार मारा और उन्हें लातें और सात से आठ बार थप्पड़ मारे गए। शुक्रवार को मालीवाल की मेडिकल जांच कराई गई. एम्स से उनके मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट (एमएलसी) के अनुसार, मालीवाल को "लगभग 3x2 सेमी आकार के निकटतम बाएं पैर के पृष्ठ भाग पर और दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल की कोहनी पर लगभग 2x2 सेमी आकार के चोट के निशान हैं"। आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "न तो उन्हें (स्वाति मालीवाल को) दर्द हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'जेल का खेल खेल रहे PM', केजरीवाल बोले- कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना...

उन्होंने शिकायत में जो कुछ भी कहा है वह पूरी तरह से झूठ है। वह पुलिस के साथ ऊंची आवाज में बात कर रही थीं। वह विभव कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं। ताजा वीडियो ताजा फुटेज से मालीवाल का झूठ उजागर हो रहा है, उन्होंने कहा कि घटना के बाद वह ठीक से चल नहीं पा रही थीं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह आराम से चल रही हैं, पुलिस कर्मियों को उनकी उंगलियां दिखाई दे रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़