मंत्री का बैग ट्रेन में हुआ चोरी, पीएम मोदी पर लगाया आरोप

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2019

बिलासपुर। ट्रेन में सफर के दौरान सामान चोरी होने की घटना तो आम है लेकिन अगर यह घटना किसी मंत्री के साथ घटित हो जाए तो रेलवे प्रशासन थोड़ा चौकस जरूर हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर चोरी करवाने का इल्जाम प्रधानमंत्री पर लगा दिया जाए तो। जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा छत्तीसगढ़ में देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रारोड आने के दौरान चोरी हो गया। उन्होंने बैग चोरी के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया। जिसके बाद सूबे कि राजनीति में वाद-विवाद का दौर शुरू हो गया। हालांकि बैग चोरी होने की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। 

इसे भी पढ़ें: गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ट्रेन में सफर कर रहे थे इस दौरना उनका बैग जिसमें कि 30 हजार रूपए भी थे चोरी हो गए। जिसके बाद  बैग की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन बुधवार सुबह तक बैग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन अगले ही दिन प्रेमसाय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोरी करवाने का आरोप लगा डाला। प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री रेलवे में चोरी करवा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज