Punjab बिजली निगम 15-20 कोयला रेल-जहाज-रेल माध्यम से उठाना शुरू करे: मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2023

बिजली मंत्रालय ने पंजाब सरकार की इकाई पीएसपीसीएल को अपनी घरेलू कोयला जरूरत का 15-20 प्रतिशत रेल-जहाज-रेल माध्यम से उठाना शुरू करने को कहा है। मंत्रालय ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को लिखे एक पत्र में कहा है कि रेल-जहाज-रेल माध्यम से कोयले का परिवहन अन्य परिवहन माध्यमों की तुलना में महंगा होने के बावजूद आयातित कोयले की तुलना में सस्ता ही बैठता है। मंत्रालय के मुताबिक, बिजली सचिव की अध्यक्षता में इस मुद्दे पर हुई राज्यों एवं बिजली उत्पादक कंपनियों की बैठक में चर्चा की गई थी जिसमें पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इसमें यह तय किया गया था कि जनवरी, 2023 से एनटीपीसी एवं सभी राज्य बिजली कंपनियां कोयले का लदान रेल-जहाज-रेल मार्ग से करें। इस फैसले के अनुरूप केंद्र और राज्य सरकारों की बिजली उत्पादक कंपनियों को अपने कुल घरेलू कोयला जरूरतों का 15-20 प्रतिशत परिवहन रेल-जहाज-रेल मार्ग से ही करने का सुझाव दिया गया है। इस संदर्भ में पंजाब की बिजली उत्पादक कंपनी को कहा है कि वह अपनी घरेलू कोयला जरूरत का 15-20 प्रतिशत उठाव रेल-जहाज-रेल माध्यम से शुरू करे।

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?