Uttar Pradesh के बलरामपुर में नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हरैया थाना क्षेत्र के एक बाग में शौच के लिए गयी नाबालिग की झुलसकर मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि भीतवरिया कला गांव की रहने वाली 13 वर्षीय लड़की शुक्रवार शाम को गांव के पास एक बाग में शौच के लिए गई थी लेकिन एक घंटे तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि तभी गांव वालों ने पास के शीशम के बाग में आग लगी हुई देखी और जब वहां पहुंचे तो किशोरी का शव आग में झुलसा हुआ देखा। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार