Uttar Pradesh के बलरामपुर में नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हरैया थाना क्षेत्र के एक बाग में शौच के लिए गयी नाबालिग की झुलसकर मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि भीतवरिया कला गांव की रहने वाली 13 वर्षीय लड़की शुक्रवार शाम को गांव के पास एक बाग में शौच के लिए गई थी लेकिन एक घंटे तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि तभी गांव वालों ने पास के शीशम के बाग में आग लगी हुई देखी और जब वहां पहुंचे तो किशोरी का शव आग में झुलसा हुआ देखा। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Election campaign के दौरान कन्हैया कुमार पर हुआ हमला, युवक ने जड़ दिया थप्पड़

अब नया आरोप लगा रही है स्वाति मालीवाल, कहा सीसीटीवी फुटेज से हो रही छेड़छाड़

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत